महिला पूजा और उसकी बेटी शिखा की धारदार हथियार से हत्या
हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली : एसपी दलबल सहित घटना स्थल पर पहुंचे
शंका : संपत्ति विबाद को लेकर पड़ोसी ने की मां और बेटी की हत्या
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

नर्मदापुरम में मीनाक्षी चौक से आईटीआई रोड के मध्य मालवीय अस्पताल के पीछे पीली खंती में रहने वाली महिला पूजा और उसकी बेटी शिखा की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। एक महिला का शव मकान के सामने तो दूसरी महिला का शव पांच मकान छोड़कर मिला । संदेह है कि पीएम आवास योजना के मकान पर हक के विवाद में पड़ोस में रहने वाले ऑटो चालक ने कुल्हाड़ी से दोनों को काट डाला। पुलिस ने जीतू नाम की युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ चल रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतिका पूजा और शिखा के बीच लगातार विवाद होते रहे हैं । महिला ने आरोपी पर केस किया था, उसे जेल भेज दिया था, लेकिन बाद में वह छूट गया था। अब विवाद मकान को लेकर होता था। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि महिला के खिलाफ भी पहले मारपीट करने और शराब बेचने के मामले दर्ज हुए हैं। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया पूजा मौर्या (48) और उसकी बेटी शिखा पल्लवी (18) की हत्या हुई है । महिला और युवक के परिवार का आपराधिक रिकार्ड है।

हत्या मामले की चश्मदीद मृतक की 14 वर्षीय बेटी लियांशि ने बताया कि जीतू हमसे मकान खाली कराने के लिए कहता था और इसी बात पर विवाद होता था। तीन दिन पहले वह हमारी अपाचे बाइक ले गया। हम उससे बाइक मांग रहे थे तो उसने नहीं दी। आज हमने बाइक मांगी तो कह रहा था कि शाम को दे दूंगा। शाम को कुल्हाड़ी लेकर आ गया। पहले घर में घुसकर मां को मार दिया । दीदी जान बचाकर भागी तो उसका पीछाकर थोड़ी दूर पर उसे भी कुल्हाड़ी मार दी । मैं अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगी तो मेरा मोबाइल छीन लिया और तोड़कर फेंक दिया। मुझे कहने लगा किसी को बताया तो तुझे भी मार डालूंगा। मैं, छोटा भाई देवराज और बहन महिमा वहां से भागे।
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि पहले जित्तू इधर-उधर की बात करते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा । अपने कपड़ों पर लगे खून के लिए कहा मैं दोनों को बचा रहा था, इसलिए मेरे कपड़ों पर खून लगा गया। पुलिस ने मोहल्ले में पूछताछ की । उसे हिरासत में लिया। रात में उससे कड़ी पूछताछ की गई। इससे साफ हुआ ।








