नर्मदापुरम में मां और बेटी की धारदार हथियार से हत्या
👺
हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली : पुलिस जुटी हत्या के कारणों की तलाश में
👹
एसपी दलबल सहित पहुंचे घटना स्थल पर पहुंचे
👺
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🚒👻🚒
नर्मदा पुरम में मीनाक्षी चौक से आईटीआई रोड के मध्य मालवीय अस्पताल के पीछे पीली खंती में रहने वाली महिला पूजा और उसकी बेटी शिखा की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। एक महिला का शव मकान के सामने तो दूसरी महिला का शव पांच मकान छोड़कर मिला ।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा । पुलिस दल ने मौके पर बारीकी से जांच की है। पुलिस महिलाओं के झगड़ा किसी प्रकार के विवाद या लेनदेन की बात पर भी बारीकी से जांच कर रही है । घटना के बाद सही मोहल्ले में तनाव का माहौल है । पुलिस दल की घटना स्थल पर मौजूद रहने के कारण स्थिति पूर्णता नियंत्रण है हालांकि मृतकों के परिजनों ने एक ऑटो में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की थी ।








