किसी को नहीं पता ? तो, क्या भूत बन गया यह सड़क
🤔
कौन बना गया सड़क..? सभी विभागों ने पल्ला झाड़ा
🤔🤫
पंचायत क्षेत्र में तवा नहर की भूमि पर किसने किया सड़क निर्माण ?
🤔😆😂
किसी भी विभाग को जानकारी नहीं की सड़क कौन बना रहा है .?
🤔🙃🥳
जनपद पंचायत, नगर पालिका, तवा नहर विभाग को नहीं मालूम
🥰😚
नागरिक परेशान : आखिर किसने बनाया यह रोड, कहीं भू माफिया का तो काम नहीं
☺️😭
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए
😡🫥😶🌫️😡
सिवनी मालवा । उपनगरी बानापुरा के ग्राम पंचायत बराखड़ क्षेत्र में तवा नहर विभाग की जमीन पर सड़क निर्माण का एक रोचक प्रकरण सामने आया है । इस प्रकरण में जनपद पंचायत, नगर पालिका, तवा नहर विभाग और आम नागरिकों को भी जानकारी नहीं है कि सड़क का निर्माण कौन कर रहा है । तो फिर यह सड़क क्या भूत बन गया ?
🤬👺
सड़क निर्माण ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है । सड़क निर्माण की भूमि तवा नहर की है और क्षेत्र ग्राम पंचायत का दोनों ही विभागों को यह नहीं मालूम है की सड़क कौन बना रहा है । मामला ऐसा है कि उपनगर बानापुरा क्षेत्र से लगकर ग्राम पंचायत का एरिया लगा हुआ है और इस क्षेत्र में एक नहर निकलकर खेतों में जाती है नहर की पट्टी का उपयोग किसान लोग आने-जाने में करते हैं कुछ नागरिकों को तो यहां तक कहना है कि अवैध और अतिरिक्त पड़ी भूमि पर कब्जा जमाने के लिए कुछ लोग चुपचाप सड़क का निर्माण कर रहे हैं और शेष बची भूमि पर अपना कब्जा करने में लगे हुए हैं ।
किसी भी विभाग ने नहीं ली जिम्मेदारी

पूरे मामले में वही नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ अमर सिंह उइके ने बताया की निलय ड्रीम कॉलोनी के बगल में जो सड़क निर्माण हो रहा है वो हमारा क्षेत्र नहीं है। तथा नगर पालिका के द्वारा उस सड़क नहीं बनाई जा रही है ।
😝
नहर विभाग की ईई राज्यश्री कटारे ने बताया की सड़क बनाने के लिए हमने किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी है। हमने कल एसडीओ को भेजा भी था तथा कार्य को फिलहाल बंद करवा दिया गया है। सड़क किसके द्वारा बनाई जा रही है इसकी जानकारी नहीं है।
⚡🔥⚡
ग्राम पंचायत बराखड़ रोजगार सहायक प्रियंका लौवंशी ने बताया की पंचायत के द्वारा किसी प्रकार की सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
🔥🌀🔥
पंचायत क्षेत्र में अचानक सड़क निर्माण की गतिविधियों ने स्थानीय निवासियों के बीच चिंता और असमंजस पैदा कर दिया है। अचानक, अवैध सड़क निर्माण से स्थानीय निवासी असमंजस की स्थिति में है कि अगर कोई विभाग सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है तो फिर कौन है वो, जिसे इस सड़क निर्माण का फायदा मिलेगा ..?
🌀🌀🌀
तवा नहर विभाग ग्राम पंचायत और नगर पालिका को यह पता ही नहीं की सड़क का निर्माण कौन कर रहा है तब हमने वहां रहने वाले लोगों ने भी पूछा था की सड़क निर्माण किसके द्वारा किया जा रहा है.? लेकिन आम नागरिकों के पास भी इसकी कोई जानकारी नहीं है ।
😂😆😂
हमारे क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग और वृद्ध जनों से जब हमने यह बताया कि किसी भी विभाग ने यह सड़क नहीं बनवाई है, तो उनका कहना था कि “जब इसने नहीं बनवाई, उसने नहीं बन पाई, तो लाखों रुपए की सड़क क्या भूत बन गया ..?”








