सिवनी मालवा । बस स्टैंड स्थित एक मिक्स्ड स्टोर दुकान में आग लग गई आग से दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ । अग्निकांड तो होते ही रहते हैं । कभी अगरबत्ती से आग लगे तो कभी बिजली के शाट सर्किट से आग लग जाती है । लेकिन इस दुकान में रात को 2:30 बजे आग लगी जब पूरा बस स्टैंड खाली हो चुका था । यही नहीं दुकानदार ने बताया की दुकान बंद करते समय मैंने सभी स्विच और एमसी भी बंद करके गया था ।
Oplus_16908288
बीती रात लगभग 2:30 बजे बस स्टैंड की एक मैक्स स्टोर में आग लग गई । आग की लपट उठती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस तथा दुकानदार घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आज पूरी तरह फैल चुकी थी । लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी परन्तु जब तक आग बुझ पाती तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। स्टेट बैंक कॉलोनी निवसी दुकान मलिक धर्मेंद्र राजपूत ने बताया रात को लगभग 2:30 बजे पुलिस का फोन आया कि दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही में दुकान पर पहुंचा तो देखा विकराल आग लग है। आग की लपटे और धुआं दूर तक दिखाई दे रहा था। फायर बिग्रेड की गाड़ी के द्वारा आग बुझाई गई परन्तु तब तक दुकान का सारा समान जल कर ख़ाक हो गया था।
🕸️
थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया की देर रात आग लगने की सूचना मिली थी । जिस पर घटना स्थल पहुंच देखा पूरी दुकान आग की चपेट में थी । दुकान से आग की लपटें निकल रहीं थीं । फायर बिग्रेड की सहायता से आग बुझवाई गई। आग किस कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। दुकान में आग लगने का कारण दिया अगरबत्ती या शार्ट सर्किट है, तो जांच की जा रही है किंतु किसी के द्वारा षडयंत्र पूर्वक आग लगाने के कर्म को भी जांच जा रहा है ।