श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर नगर हुआ भक्तिमय मंदिरों और सार्वजनिक रूप से हुए कार्यक्रम
🚩
देर रात तक चले भजन, झूमे श्रद्धालु, सामूहिक चालीसा का पाठ भी हुआ
🪔
सभी मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर मनाया गया श्रीहनुमान प्रकटोत्सव
🪔🚩
विहीप ने बाटी प्रसादी, ढोल नगाड़ों से किया पूजन अर्चन
🚩🪔🚩
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

सिवनी मालवा । श्री हनुमान प्रकटोत्सव के उपलक्ष में नगर के सभी मंदिरों सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । नगर के सभी हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड अखंड पाठ और पान प्रसादी का वितरण होता रहा । जय स्तंभ चौक पर नगर टोली द्वारा सामूहिक सुंदरकांड और भजन संध्या का कार्यक्रम नगर में आकर्षण का केंद्र रहा ।
जयस्तंभ चौक पर हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर नगर टोली के युवाओं के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। नगर टोली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ और देर तक धार्मिक भजनों की मार्मिक प्रस्तुति होती रही जिसमें श्रोतागण झूम उठे । कार्यक्रम की शुरुआत नगर टोली के कार्यकर्ताओं ने भगवान राम और हनुमान जी की पूजा-अर्चना से की। इसके बाद सभी ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रसिद्ध भजन गायक देवेंद्र राजपूत (मेवाड़ा) समेत बलराम रघुवंशी और उदय भगत ने भजनों की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने राम स्तुति, वीर हनुमाना, अति बलवाना, तू लौट के आ जा हनुमान जैसे भजन गाए। ‘ये जो केसरी के लाल मेरा छोटा सा एक काम’ और ‘सियाराम जयराम जय जय राम’ भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
विश्व हिंदू परिषद में ढोल नगाड़ों के साथ महा आरती की प्रसादी का वितरण किया

सिवनी मालवा । श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मंदिर में महाआरती हनुमान चालीसा का पाठ श्री राम विजय महामंत्र का जाप कर प्रसादी भंडारे कर नागरिकों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं बधाई दी।
उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर ने बताया की बजरंग दल कार्यकर्ताओं के आराध्य वीर बजरंग बली के जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर समिति द्वारा स्थानीय जय स्तंभ चौक पर भंडारा प्रसादी वितरण कार्यक्रम में अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर, नपा उपाध्यक्ष शैलेंद्र गौर, डॉ विशाल बघेल, प्रवीण अवस्थी, महेंद्र नामदेव, राजू राय, विजय उरिया, जितेंद्र राठौर, कुंदन श्रीवास, प्रकाश जायसवाल, डा सौरभ रघुवंशी, पार्षद डा किरण राठौर ने भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर प्रसादी कार्यक्रम का शुभारंभ कर नगर वासियों को चने बूंदी की प्रसादी नागरिकों को वितरण कर श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी।
🚩🪔🚩
कार्यक्रम में पुराने थाने पीछे स्थित हनुमान मंदिर में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ श्री राम विजय महामंत्र का जाप कर ढोल ढ माको को बजाकर भव्य हनुमान जी की महाआरती कर हर्षोल्लास पूर्वक श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र नामदेव ने किया एवं सभी का आभार विहिप नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी ने व्यक्त किया।








