. रायगढ़ माइनर में आया सिंचाई का पानी

 

रायगढ़ माइनर में सिंचाई पानी बढ़ने से किसानों का चक्का जाम स्थगित 

🌀

अधिकारी और किसान नेताओं से चर्चा के बाद 17 अप्रैल तक मिलेगा सिंचाई पानी 

🌀

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए 

🌀

सिवनी मालवा । मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक के बाद किसान नेताओं ने किसानों को लगातार बिजली और सिंचाई पानी नहीं मिलने पर असंतोष व्यक्त किया था । इसी के साथ पागल टोल नाके पर आंदोलन की चेतावनी दी थी । 

बुधवार को किसान रायगढ़ माइनर पर इकट्ठा भी हुए जहां तब नहर विभाग के अधिकारी भी पहुंचे । अधिकारी और किसान नेताओं के बीच हुई लगातार चर्चा के बाद आपसी सहमति से रास्ता निकाला । नहर विभाग ने किसान नेताओं से चर्चा कर नहर में पानी का स्तर बढ़ा दिया है । नहर में पानी का स्तर अर्थात गेज बढ़ाने से कोठरा, निरखी, जीरावेह, बिसोनी कला और चापादेवडी सहित कई गांवों बोई गई मूंग की फसल को पानी मिल सकेगा ।

🕸️

किसान चिंतित है इसलिए उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाया

 

Oplus_16908288

किसानों का कहना है कि लगातार 8 दिनों से रायगढ़ मुख्य नहर में निश्चित गेज से कम पानी चल रहा था। इससे मूंग की फसल मैं पानी नहीं दे पा रहे थे और मूंग की फसल खराब होने की स्थिति में पहुंच रही थी । यही कारण है कि भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को आवेदन देकर बुधवार को चक्काजाम की चेतावनी दी थी।

अधिकारियों और किसान नेताओं के बीच हुई चर्चा से निकला रास्ता

यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे के अनुसार, मंगलवार को अधिकारियों से चर्चा में कोई नतीजा नहीं निकला था। बुधवार आंदोलन की चेतावनी के बाद किसान नेता और अधिकारियों के बीच लंबी चर्चा हुई जिसमें निष्कर्ष यह निकला की मूंग की फसल के लिए 17 अप्रैल तक पानी के बड़े हुए गेज से पानी मिलेगा जिससे किसान अपनी मूंग की फसल में पानी दे सकेंगे ।

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!