भरलाय धामनिया के बीच बांस के भिड़ों में लगी भीषण आग
🔥
1 किमी का वृक्षारोपण जला : ग्राम पंचायत के टैंकर भी नहीं आए काम
🔥🔥
फायर ब्रिगेड खराब, बिजली बंद होने से ग्राम पंचायत के टैंकर खाली थे
🔥🦞🔥
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🔥🦞🔥
सिवनी मालवा । बाईपास निर्माण के समय पूर्व विधायक सरताजसिंह द्वारा नगर के चारों ओर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया था । इसी वृक्षारोपण के अंतर्गत में रोड पर दोनों और बांस के भिड़े लगाए गए थे । गुरुवार की दोपहर इन बांस के भिड़े में आग लग गई । फायर ब्रिगेड खराब होने के कारण लगभग 1 किलोमीटर लंबा एरिया जलकर राख हो गया ।
🔥
यह घटना गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे ग्राम भरलाय से धामनिया के बीच घटी । आग लगने के कारण बड़े बड़े बांस के भिड़े सहित अन्य पेड़ धूँ-धूँ कर जलने लगे। आग इतनी भीषण थी की आग की लपटे 20 फुट ऊपर तक उठ रही थी। वही आसपास धुआं ही धुंआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड सहित अन्य अधिकारीयों को दी। परन्तु फायर बिग्रेड पहुंच ही नहीं पाई देखते ही देखते लगभग 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक आग ने पेड़ को अपनी चपेट मे ले लिया। फायर बिग्रेट चालक संतोष विश्वकर्मा ने बताया की हम ग्राम चापड़ाग्रहण मे एक आग बुझाने आये थे तभी फायर बिग्रेड का एक्सल टूट गया। जिससे फायर बिग्रेड गाँव में ही खड़ी है ।
ग्राम पंचायत भरलाय सरपंच प्रतिनधि प्रेमकिशोर बनेटिया ने बताया की आग लगने के बाद लगभग 1 घंटा तक अधिकारीयों को फ़ोन लगाया तो उन्होंने फ़ोन ही नहीं उठाया । आग इतनी तेज थी की बिना फायर बिग्रेड बुझना संभव नहीं था । आग से खेतों में लगे कई सागौन सहित अन्य पेड़ भी जल गए है। बिजली बंद होने के कारण ग्राम पंचायत का टैंकर भी काम नहीं आ पाया ।
वन विभाग के हैंडोवर वृक्षारोपण पर विभाग नहीं दे रहा ध्यान
नगर के बाईपास और नगर के दोनों ओर पांच-पांच किलोमीटर तक लगे वृक्षारोपण वन विभाग के अधीनस्थ है किंतु वन विभाग की ओर से इन वृक्षारोपण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा । हाल ही में हुए अग्निकांड के बाद बस के बड़े-बड़े बांस के पेड़ झुक कर रोड पर आ गए हैं जो नीचे से जल चुके हैं । ऐसे वृक्ष किसी भी समय में रोड पर गिर सकते हैं और आते-जाते बहनों के साथ कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है । इस संबंध में ग्राम पंचायत भरलाय के सरपंच प्रतिनिधि प्रेम किशोर बनेतिया ने वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत की है ।









