रेत से भरा डंपर पलटा

 

ग्राम हिरणखेड़ा में रेत से भरा डंपर पलटा, ड्राइवर फंसा 

🚒

देर रात की घटना, सुबह ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला

🚒

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए 

 

सिवानी मालवा नगर से 17 किलोमीटर दूर ग्राम हिरणखेड़ा में गौमुखी तालाब के पास रात ४ बजे एक डंपर पलट गया । डंपर रेत से भरा हुआ था । डंपर के पलटते ही क्लीनर तो बाहर निकल आया किंतु ड्राइवर वही दरवाजे और रेत के बीच फंस गया । 

आसपास के ग्रामीणों को जब डंपर पलट में और उसके अंदर एक व्यक्ति के फंसे होने की जानकारी मिली तो ग्रामीण जाने इकट्ठा हो गए और उन्होंने जेसीबी की मदद से किसी तरह ड्राइवर को भी निकाल लिया । थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर दोनों सुरक्षित हैं। ग्राम हिरनखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि आशुतोष लिटोरिया ने पुष्टि की कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

 

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!