भाजपा रीति नीति, सबका साथ सबका विकास, आम जन को समर्पित
🪷
बूथ विस्तार अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में हुआ आयोजन
🪷
नरम केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🪷
सिवनी मालवा । भाजपा के बूथ विस्तार अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक न. 9 में बूथ क्रमांक 86/ 87 में वरिष्ठ नेतत्व ने समुचित दिशा निर्देश दिए गए। इन निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं, नागरिक बंधुओं युवा साथियों को भाजपा रीति नीति, सबका साथ सबका विकास, आम जन को समर्पित सभी प्रकार की जन हितेषी योजनाओं की जानकारी दी । इसी के साथ अगले दोनों की कार्य योजना तैयार की । वरिष्ठ नागरिकों, युवा साथियों से संवाद, वार्ड के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक और वार्ड में स्थित मंदिरों की साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। पार्टी की मनसा अनुसार आम जनता को पार्टी की नीति रिति पहुंचाने का यह अभियान बहुत सार्थक एवं सफल होगा । इसका प्रयास हम सब द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर भारी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।








