झाड़बीड़ा उद्वहन सिंचाई परियोजना के पंप हाउस क्रमांक 2 का भूमि पूजन आज
🚑
समय: दोपहर 02:00 बजे, स्थान: ग्राम तिखड़ – जमानी तवा बायीं तट मुख्य नहर, चैन क्र. 1262
🚒
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🚑🚒
सिवनी मालवा । जल संसाधन विभाग के मंत्री तुलसीराम सिलावट आज करीब 2:00 बजे भोपाल से होते हए आंवली घाट से तीखड़ जमानी जाएंगे । गौ सेवा समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी दीपक पालीवाल ने बताया कि विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा के नेतृत्व में हस्तिनापुर तिराहे पर मंत्री श्री तुलसी सिलावट का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा । मंत्री महोदय
जल संसाधन विभाग के द्वारा पंप हाउस क्रमांक 2 का भूमि पूजन करने तीखड़ जमानी जा रहे हैं ।








