निकली भव्य जवारे कलश यात्रा 

 

दुर्गा उत्सव के समापन अवसर पर शीतला माता मंदिर से निकली भव्य जवारे कलश यात्रा 

🚩

नगर के सैकड़ों माता भक्तों ने पूजन किया, शक्ति घाट पर होगा विसर्जन

🚩🪔🚩

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🪔🪔🪔

सिवनी मालवा । प्राचीन शीतला माता मंदिर से दुर्गा उत्सव के समापन अवसर पर बोये गए जवारों और कलश विसर्जन के लिए चल समारोह निकाला । इस यात्रा में शक्ति की आराधना करने वाले सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया । नागरिकों ने अपने-अपने निवास और प्रतिष्ठानों के सामने जवारों का पूजन किया । 

 

रामनवमी की तिथि पर जवारे विसर्जन यात्रा का पूजन आरती करने के बाद शीतला माता मंदिर से यात्रा शुरू हुई। इस विसर्जन यात्रा में महिलाएं सिर पर जवारे और कलश लेकर चल रही थीं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के जवारे के दर्शन के लिए जुटे। यात्रा में गाजे-बाजे के साथ भक्तगण नृत्य करते हुए चल रहे थे। मार्ग में कई स्थानों पर जवारे कलश का पूजन किया गया।

नगर के ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान, माता के सामने जौ बोने की परंपरा है जिन्हें जवारे कहा जाता है । यह माना जाता है कि जवारे घर में सुख-समृद्धि और माँ दुर्गा का आशीर्वाद लाते हैं । हिंदू धर्म ग्रंथों में सृष्टि की शुरुआत के बाद पहली फसल जौ ही मानी गई है, इसलिए देवी-देवताओं की पूजा में हवन में जौ अर्पित किए जाते हैं.

कलश जवारे यात्रा प्राचीन शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर कल्लू चौक, नर्मदा मंदिर चौक और गांधी चौक होते हुए जेल रोड होते हुए शक्ति घाट पहुंची ।शक्ति घाट पर विधि-विधान से पूजा के बाद जवारे कलश का विसर्जन किया । यात्रा मार्ग पर समाजसेवियों ने जलपान कराया और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया गया।

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!