ग्राम चंदवाड में टीकाकरण टीम को कुल्हाड़ी से धमकाने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
🚒🦞🚑
लिखित शिकायत और पर्याप्त साक्ष होने के बाद एफआईआर दर्ज होने में 18 घंटे का समय लगा
🦞🚑🦞
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क की सिलसिलेवार रिपोर्ट : कृपया सब्सक्राइब कजिए
🌀🤬🌀
डोलरिया तहसील के ग्राम चंदवाड में टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान नशे में शराबोर एक युवक द्वारा टीकाकरण टीम को धमकाने के बाद शिकायत हुई, डोलरिया पुलिस को लिखित शिकायत देने और वीडियो बताने के बाद भी एफआईआर दर्ज होने में 18-20 घंटे का समय लग गया ।
सीएचओ डॉक्टर राकेश लिल्होरे ने इस घटना को लेकर थाना डोलरिया में लिखित शिकायत की गई थी किंतु कार्यवाही न होने के कारण उन्होंने बताया कि पहले भी टीकाकरण टीम के साथ ऐसा दुर्व्यवहार और डराने धमकाने की घटनाएं हो चुकी हैं । हमें जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग है कि स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं

कुल्हाड़ी लेकर टीकाकरण टीम को धमकाता हुआ ग्राम चांदवड का युवक
घटना इस प्रकार बताई जाती है कि ग्राम चंदवाड़ में सीएचओ डॉक्टर राकेश लिल्हारे, आशा कार्यकर्ता बबीता चौबे, सहायिका लीलावती गौर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता गौर टीकाकरण कर रहे थे। इस दौरान आरोपी युवक मधुसूदन इवने की पत्नी भी टीकाकरण कराने पहुंची थी। जब पत्नी देर तक घर नहीं पहुंची तो मधुसूदन इवने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। उसने कर्मचारियों को गाली दी और कुल्हाड़ी दिखाकर धमकाया । लगातार गाली गलौज भी की । गांव वालों ने समझाने का प्रयास किया किंतु वह नहीं माना और गाली बकता रहा और कुल्हाड़ी से धमकता रहा । शुक्रवार शाम को वीडियो के साथ टीकाकरण टीम ने डोलरिया थाने शिकायत की।









