.कॉलर बोला झगड़े में 35 लोगों की मौत हो गई 

 

डॉयल-100 में कॉलर बोला झगड़े में 35 लोगों की मौत हो गई 

🚒

राजधानी, नर्मदापुरम और सिवनी मालवा पुलिस में मचा हड़कंप 

🚑

सिवनी मालवा पुलिस पहुंची मौके पर : पुलिस ने पूरे गांव से की पूछताछ 

🚑🚒

खबर निकली पूरी तरह झूठ : पुलिस ने ली चैन की सांस : फोन करने वाले को दी हिदायत 

🚒🚑

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🚒

सिवनी मालवा के ग्राम लोखरतलाई से गुरुवार की दोपहर करीब 3:00 बजे 100 डायल को फोन किया गया जिसमें यह बताया गया है कि ग्राम लोखरतलाई के समीप ईंट के भट्टे पर लड़ाई झगड़ा हो गया जिसमें 30-35 लोग मारे गए हैं पुलिस की मदद चाहिए जल्दी आओ । 

🚑

सूचना मप्र डॉयल 100 कंट्रोल रूम पर मिलते ही हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी जानकारी नर्मदापुरम जिला कंट्रोल रूम और डॉयल 100 सिवनी मालवा थाने को दी गई। थाना प्रभारी सिवनी मालवा अनूप उइके घटना स्थल लोखरतलाई के लिए रवाना हुए।

🌀

डॉयल 100 पर कॉल आने वाले उक्त नम्बर पर कॉल किया पर इनकमिंग बंद मिली। जिससे कालर को ढूंढने में पुलिस को परेशानी हुई। करीब एक घंटे तक थाना प्रभारी उईके और पुलिस स्टाफ परेशान होता रहा। गांव ईंट भट्टे और पूरे गांव में पूछने पर भी मारपीट या हत्या जैसी घटना की किसी को जानकारी नहीं थी। शाम 5 बजे पुलिस ने कॉलर को ढूंढ निकाला। जिसने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिर पुलिस ने राहत की सांस ली। लेकिन झूठी सूचना देने की वजह पूछने पर पता चला कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

🌀😭

 मानसिक रोगी युवक की झूठी सूचना की वजह से भोपाल से लेकर सिवनी मालवा तक की पुलिस परेशान हो गई। डॉयल 100 पर जो कॉलर ने जानकारी दी वो पुलिस के लिए गंभीर थी। उसी तत्परता के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन बाद में वो झूठी निकली।

🌀

इमरजेंसी सेवा का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं

सिवनी मालवा थाना प्रभारी अनूप उइके ने बताया शाम 4 बजे एक युवक ने डॉयल 100 पर एक महिला का मोबाइल लेकर कॉल किया था, जिसमें इनकमिंग बंद थी। उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। युवक नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है। जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

🚒

एएसपी आशुतोष मिश्र ने बताया मानसिक रोगी ने कॉल किया था। इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जनता से अपील है कि डॉयल 100, 108 जैसे नंबर इमरजेंसी सेवा के है। इनका गलत उपयोग नहीं करना चाहिए। इमरजेंसी में लोगों की मदद के लिए पुलिस पहुंचती है। ऐसी झूठी शिकायतें कई बार परेशान करती है। लोगों को इससे बचना चाहिए।

1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!