सरकारी मदद के बिना चल रही गौ शाला
🐂
200 से अधिक गोवंश, पशु आहार और टीन सेट की दरकार
🐂🐂
नरम केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🐂🐂🐂
सिवनी मालवा । पिछले 17-18 महिनों से सरकारी मदद के बिना हथनापुर में संचालित की जा रही दादाजी गौशाला की व्यवस्था जन सहयोग से की जा रही है । नवयुवकों के द्वारा चलाई जा रही गौशाला में 200 से अधिक गोवंश होने के कारण टीन सेट और पशु आहार की कमी महसूस की जा रही है । गौशाला संचालक दीपक पालीवाल ने किसानों से आग्रह किया है कि वह भूसा बनवाकर गौशाला में दान करें ।
वर्तमान में करीब 200 पशुधन गौशाला में है । जिनके खाने के लिए भूसा और अन्य आहार जैसे तैसे कर जुगाड़ा जा रहा है । लेकिन अब चिलचिलाती धूप से गोवंश को बचाने के लिए टीन सेट की आवश्यकता महसूस की जा रही है । गौशाला के अध्यक्ष दीपक पालीवाल ने बताया कि अभी तक हमें किसी प्रकार की कोई शासकीय सहायता नहीं मिली है । जिसके कारण हमें आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है । अध्यक्ष दीपक पालीवाल ने किसान बंधुओ से आग्रह किया है कि वे नलवाई जलाई नहीं बल्कि भूसा बनवाकर गौशाला में दान दें । ग्राम पंचायत ग्वाड़ी के सरपंच विनोद टेमरे ने गायों को हरा चारा खिलाने के लिए शासन की पड़ी चरनोई भूमि में से 20 एकड़ भूमि गौशाला को दिए जाने की मांग की । बिना सरकारी मदद के संचालित हो रही गौशाला को देखने भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, दादाजी गौशाला के अध्यक्ष दीपक पालीवाल, ग्राम पंचायत हथनापुर गुवाडी के सरपंच विनोद टेमरे, हर्षित शर्मा, भिलट देव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष रितेश जैन पहुंचे जिन्होंने गौशाला संचालक के लिए संचालक मंडल और गौशाला में सहयोग करने वाले शैलेंद्र मालवीय और गजराज सिंह बानिया की भी प्रशंसा की ।









