कोठरा सोसाइटी के पंचमुखी वेयरहाउस में गेहूं तौल में धांधली
🌀
किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन : अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की
🌀
समिति प्रबंधक ने लिख कर दिया धर्म कांटे की गड़बड़ी से हुई कम तुलाई
🌀
सिवनी मालवा । किसानों ने वेयरहाउस के धर्म कांटे पर गेहूं कम तौल करने का आरोप लगाया है । किसानों का कहना है कि मंगलवार शाम एक किसान ने जब अपने 30 क्विंटल गेहूं की दूसरे कांटे पर जांच कराई, तो वजन में 1 क्विंटल 10 किलो का अंतर पाया गया। इस संबंध में ग्राम कोठरा के किसानों ने इकट्ठा होकर एसडीएम सरोज सिंह परिहार को ज्ञापन सोपा ।
किसानों ने आरोप लगाया है कि समिति प्रबंधक जानबूझकर गेहूं का कम तौल कर रहा है । जब कम गेहूं तौलने की बात समिति प्रबंधक सुनील मुकाती और वेयरहाउस संचालक सचिन अग्रवाल उर्फ विक्की को बताई तो वे किसानों को गाली गलौज करने लगे । किसानों का कहना है कि जब किसानों ने विरोध किया तो प्रबंधक और संचालक ने लिखित में आश्वासन दिया कि जिन किसानों का माल खरीदा गया है, उनके बिल में 1 क्विंटल अधिक जोड़ा जाएगा।
किसानों ने दोनों व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट करने और पहले बेचे गए माल की जांच कर किसानों को बकाया राशि दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने आए किसानों ने कहा कि समिति प्रबंधक दुर्भावना पूर्ण तरीके से किसानों की उपज का कमतौल कर रहा था इसलिए समिति प्रबंधक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए ।
तौल कांटे की जांच के आदेश
सूचना मिलने पर तहसीलदार नितिन राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने तौल कांटे की जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि सोसाइटी प्रबंधक को सुबह बुलाया गया है। जांच में गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई होगी। वेयरहाउस विक्की अग्रवाल ने किराए पर लिया है। यहां संजीव रघुवंशी, रमेश रघुवंशी, सुभाष रघुवंशी, हरिओम रघुवंशी, आलोक रघुवंशी, अभिषेक रघुवंशी, प्रदीप दोगने, अजीत रघुवंशी, बबल रघुवंशी, सोनू रघुवंशी सहित कई किसानों का अनाज रखा था। वेयरहाउस मालिक ने सफाई दी कि तुलाई में 5 घंटे का अंतर आया, इसलिए गड़बड़ी हुई। अगर तुरंत तुलाई होती तो यह अंतर नहीं आता।
एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।









