जनसुनवाई : किसान बोले हार्वेस्टर से कटाई से प्रतिबंध हटाया जाये
🔥
शासन के आदेश का पालन नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई : एसडीएम
🔥
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🔥
सिवनी मालवा । जनपद सभागार में मंगलवार सुबह 11 बजे जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों की कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि बाकि आवेदन के लिए संबंधित अधिकारियों को 7 दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।
🔥
आयोजित जनसुनवाई में ग्राम झकलाय के दर्जनों किसान एसडीएम को आवेदन देने पहुंचे। किसानो की मांग थी की प्रशासन के द्वारा हार्वेस्टर से फसल कटाई पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जो प्रतिबंध लगाया गया है उसे हटाया जाए उसके चलते किसानो की कटाई नहीं हो पा रही है । किसनों ने बताया कि रात में फसल ठंडी हो जाती है इसलिए काट पाना कठिन हो जाता है दूसरी बात यह है कि 1 तारीख से नेहरू में पानी शुरू हो जाएगी हमें खेत बनाने के लिए समय नहीं मिलेगा और आगामी फसल लेट हो जाएगी ।
एसडीएम ने कहा की प्रतिबंध कलेक्टर के आदेश लगाया गया है जिसका पालन कराना हमारा दायित्व है। यदि हार्वेस्टर चलाया जा रहा है तो शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही चलाया जाएगा । जो आदेशों की अभिलाषा करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।
🔥
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 4 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें राजस्व विभाग के 3 तथा 1 आवेदन पुलिस विभाग का प्राप्त हुआ है। एसडीएम सरोज सिंह परिहार द्वारा सभी आवेदनों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए है ।









