..नाबालिग बालिका को युवक ले भागा

 

नाबालिग बालिका को अमलाड़ा का युवक फुसलाकर ले भागा

🚑

राजस्थान में जयपुर के एक गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार 

🚑

सिवनी मालवा अस्पताल में मेडिकल ना होने पर होशंगाबाद ले गई पुलिस

🚑🚑

अस्पताल में लापरवाही का आलम :  आला अधिकार और नेताओं ने चुप्पी साधी

🚑🚑

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🚑😭🚑

सिवनी मालवा के सरकारी अस्पताल में अपहृत बालिका का मेडिकल कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। घंटों इंतजार करने के बाद जब मेडिकल नहीं हुआ तो पुलिस पीड़िता को लेकर होशंगाबाद रवाना हुई । जहां परिजनों के साथ पहुंचे युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया । 

🚒

यह है पूरा मामला : थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि 14 वर्षीय बालिका शिवपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के यहां आई थी। ग्राम अमलाड़ा निवासी शिवा उर्फ रामनारायण ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर राजस्थान ले गया था।  शिवपुर पुलिस ने पीड़िता को राजस्थान के जयपुर में खोज निकाला और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शिवपुर ले आई। रविवार शाम 4:30 बजे बयान दर्ज करने के बाद, पुलिस पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए सिवनी मालवा के अस्पताल ले गई। जहां उन्हें लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन महिला डॉक्टर के अस्पताल में नहीं होने के कारण, नर्मदापुरम के जिला अस्पताल ले जाना पड़ा ।

  पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

🚒

एक समय था जब पोस्टमार्टम करने के लिए शव को होशंगाबाद जिला अस्पताल रेफर किया जाता था । बदलते हुए समय के साथ नया अस्पताल तैयार हुआ और अपेक्षा यही रही की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त होगी लेकिन अस्पताल मैनेजमेंट और सक्षम अधिकारी, नेताओं और आम नागरिक को ईमानदारी से अपना काम करने की नसीहत तो देते हैं लेकिन अपने कर्तव्य से विमुख दिखाई देते हैं । 

अधिकारी यह बात भूल जाते हैं कि बिगड़ती हुई अव्यवस्थाओं के बीच ये अधिकारी भी रिटायर होंगे और एक आम नागरिक की तरह अस्पताल के चक्कर लगायेंगे शायद तब समझगें कि पीड़ित व्यक्ति की वेदना क्या होती है ..? लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी । 

1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!