. कलेक्टर ने गौशाला पहुंचकर बछड़ों को गौ-ग्रास खिलाया 

 

सरकारी मदद के बिना चल रही गौ शाला का निरीक्षण 

🐄

कलेक्टर ने की प्रशंसा : बछड़ों को गौ-ग्रास भी खिलाया 

🐄🐄

200 से अधिक गोवंश, पशु आहार और व्यवस्थाएं देखकर प्रशंसा की 

🐄🐄🐄

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🐄🐂🐄

पिछले 17-18 महिनों से सरकारी मदद के बिना, हथनापुर में संचालित की जा रही दादाजी गौशाला की व्यवस्थाएं देखकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने प्रसन्नता व्यक्ति की । गौशाला को अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शासकीय मदद नहीं मिल पाई है जबकि वर्तमान में करीब 200 पशुधन गौशाला में है ।

Oplus_16908288

गौशाला के अध्यक्ष दीपक पालीवाल ने बताया कि अभी तक हमें किसी प्रकार की कोई शासकीय सहायता नहीं मिली है । जिसके कारण हमें आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है । अध्यक्ष दीपक पालीवाल ने किसान बंधुओ से आग्रह किया है कि वे नलवाई जलायें नहीं, बल्कि भूसा बनवाकर गौशाला में दान दें । ग्राम पंचायत ग्वाड़ी के सरपंच विनोद टेमरे ने गायों को हरा चारा खिलाने के लिए चरनोई की भूमि से 20 एकड़ भूमि गौशाला को दिए जाने की मांग की  ताकि गायों को भूसा के सांथ हरा घास भी खिलाया जा सके । गौशाला के संचालन में सहयोग करने वाले शैलेंद्र मालवीय और गजराज सिंह बानिया की भी प्रशंसा की ।  गौशाला पहुंचने पर कलेक्टर ने बछड़ों को गौ ग्रास भी खिलाया ।

इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती सरोजसिंह परिहार, तहसीलदार नितिन राय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, दादाजी गौशाला के अध्यक्ष दीपक पालीवाल, ग्राम पंचायत हथनापुर गुवाडी के सरपंच विनोद टेमरे,  हर्षित शर्मा, भीलट देव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष रितेश जैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम पटेल, छगनलाल पटेल, बालकृष्ण शर्मा सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे ।

1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!