.. आंख के सामने 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख

 

चौतलाय के खेत में आग, डेढ़ एकड़ में नरवाई जली

🔥

कोठरा गाव में आग लगी, दो भाइयों के घर का सामान जला

🔥

आरी और आंचलखेड़ा में लगी आग, जली फसल

🔥

किसानों की आंख के सामने 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख

🔥

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क :  कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🔥
सिवनी मालवा चौतलाय गांव में आग से करीब डेढ़ एकड़ जमीन की नरवाई जल गई। आग के पास ही ढाबा है। करीब 300 मीटर की दूरी पर गैस एजेंसी भी है। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग से 100 फीट की दूरी पर किसान के खेत खड़े थे। सरपंच रामजीवन साध ने बताया कि ग्रामीणों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। इससे आग आगे के खेतों तक नहीं पहुंच पाई। ग्राम चौतलाय में धर्मकुंडी-आंवलीघाट मुख्यमार्ग पर स्थित आरब ढाबा के सामने खेत की नरवाई में अचानक आग लग गई। आग से करीब डेढ़ एकड़ की नरवाई जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई। सरपंच रामजीवन साध ने बताया ढाबे के सामने कुछ लोग शराब और बीड़ी पी रहे थे, जिससे बीड़ी की चिंगारी से नरवाई में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पास में स्थित किसानों और ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर और वाटर पंप से आग पर काबू पा लिया। यदि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, जिससे इस तरह की घटनाओं की आशंका रहती है।
कोठरा गाव में आग लगी, दो भाइयों के घर का सामान जला
सिक्नी मालवा कोठरा में उमाशंकर मालवीय के घर सोमवार को आग लग गई। उमाशंकर मजदूरी करने गए थे। घर पर पर पत्नी मोनिका थी। ग्रामीणों की मदद से गए। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। आग से घर में रखा 9 बोरी अनाज, कपड़े, दो टीन और लकड़ी की पेटियां, दो पंखे, एक टीवी, आधार कार्ड, गरीबी राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, चार बैंक आभा कार्ड, समग्र आईडी समेत जरूरी दस्तावेज जल गए। घर में रखे एक लाख रुपए भी खाक हो गए। छोटे भाई शिवशंकर मालवीय के घर को भी नुकसान हुआ। आग का कारण अज्ञात है।
आरी और आंचलखेड़ा में लगी आग, जली फसल
Oplus_16908288
किसानों ने गेहूं कटाई तक दिन में विद्युत सप्लाई बंद करने की मांग की
ब्लॉक में खेतों आग लगने से नुकसान हुआ। आरी में बिजली के तार की स्पार्किंग से अंकित तिवारी के सिकमी लिए खेत में गेहूं की फसल में नुकसान हुआ है। पटवारी नीरज सेन का कहना है नुकसानी पंचनामा बना लिया है। किसान नेता केशव साहू का कहना है बिजली कंपनी ने समय रहते दिन में कृषि फीडर की सप्लाई बंद करना शुरू कर दिया गया होता तो घटना नहीं – होती। विभाग से गेहूं कटाई तक दिन में विद्युत सप्लाई बंद रखने की मांग की है। पटवारी विजय चौहान ने बताया कि आंचलखेड़ा में बढ़ानी यादव के टप्पर में आगजनी से टप्पर और भूसे में नुकसान हुआ है माखननगर से आई दमकल के सहयोग से समय रहते आग बुझा दी गई। नुकसानी पंचनामा बना लिया गया है।
किसानों की आंख के सामने 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख
भैरूंदा। सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग की लपटे उठते देख आसपास मौजूद किसानों ने आग की सूचना तत्काल प्रशासन को देते हुए मौजूदा संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु कर दिया। सूचना पर तत्काल भैरूंदा से दो दमकलों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि रूकने का नाम नहीं ले रही थी। इसके बाद रेहटी व इछावर से भी दो दमकलों को बुलाया गया। लेकिन इससे पहले की दमकल आग पर काबू पा सकती किसानों की आंख के सामने 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा हैं। सूचना पर तत्काल एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, तहसीलदार सौरभशर्मा सहित पटवारी व पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। एसडीएम ने किसानों को सात्वना दी । जल्द से जल्द प्रभावित फसल के नुकसान ककी भरपाई शासन के निर्धारित मानको के आधार पर पहुंचाई जाएंगी।
पटवारी के साथ दुर्व्यवहार
प्रशासन का अमला मौके से हटते ही जली फसल का सर्वे कर रहे पटवारी के साथ झूमाझटकी शुरु कर दी, इस बीच पटवारी को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। देर शाम पटवारी ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए एफआईआर दर्ज कराई।
इससे पहले ही मौके पर दमकल पहुंचती 10 एकड़ खेत जलकर राख हो चुका था। मौके पर पहुंची दो दमकले भी आग पर काबू पा नहीं सकी। जिसके चलतें इछावर व रेहटी से दो अन्य दमकलों को बुलाया गया। लगभग अधिक समय तक आग की लपटे एक किसानों के खेत में पहुंचती किसानों की आंख के सामने धू-धू गेहूं की फसल देख किसानों के आ आ गए। ग्रामीणों व दमकल के प्रया बाद आग पर काबू पा लिया गया बीच 13 किसानों की 50 एकड़ मे जल कर राख हो चुकी थी।
0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!