नगर टोली द्वारा श्रीहनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन
🚩
शनिवार की देर रात तक चला श्री सुंदरकांड का पाठ
🚩
तमोली समाज के मंदिर में शनिवार की देर रात हुआ शानदार आयोजन
🚩
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए
सिवनी मालवा । नगर के युवकों द्वारा नगर टोली बनाकर नगर के अलग-अलग हनुमान मंदिर में श्री सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है । तमोली समाज के श्री राम जानकी मंदिर में शनिवार की देर रात तक श्री सुंदरकांड का पाठ चला रहा ।
शनिवार की शाम से ही इटारसी नगर टोली द्वारा नगर के तमोली समाज के मंदिर में श्री सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया गया जो लगातार देर रात तक चलता रहा । भक्तों ने संगीतमय श्री सुंदरकांड के पाठ का देर रात तक आनंद लिया ।









