,..ग्राम बी-जमानी में कब्बडी प्रतियोगिता सम्पन्न

 

ग्राम बी-जमानी में कब्बडी प्रतियोगिता सम्पन्न

🤼

42 टीमों ने लिया हिस्सा, अजय पटेल ने बांटे पुरुष्कार

🤼

पहला ढांडीवाड़ा, दूसरा महुआ ढाना और तीसरा पुरुष्कार खारी खेड़ा टीम नें जीता

🤼

भारतीय खेलों को जीवित रखने का सार्थक प्रयास

🤼

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🤼🤼

सिवनी-मालवा ।  ग्राम बी-जमानी में ग्रामीणों द्वारा  विगत वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 11 मार्च से कब्बडी प्रतियोगिता आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता मे  42 टीमों ने हिस्सा लिया।

🤼🤼

पुरस्कारों का किया वितरण

प्रतियोगिता 11 मार्च से प्रारम्भ हुई थी । जो लगातार रात पर दिन तक चली। प्रतियोगिता मे पहला पुरुष्कार 11हजार रुपया ढाडीवाड़ा कबड्डी टीम ने, दूसरा पुरुष्कार 9 हजार रुपया महुआढाना टीम, तीसरा पुरुष्कार 7 हजार रुपया खारीखेड़ा टीम, चौथा पुरुष्कार 5 हजार रुपया नसरुल्लागंज टीम, पांचवा पुरुष्कार 3 हजार रुपया सोताचीकली टीम, छटवां पुरुस्कार 2 हजार रुपया बाबई टीम, तथा सातवां पुरुष्कार 1 हजार रुपया सुपरली कबड्डी टीम ने जीता । पुरुष्कारों का वितरण विधानसभा चुनाव विधायक प्रत्याशी नपा में प्रतिपक्ष नेता अजय पटेल सहित आयोजनकर्ता एवं पुरुष्कार दाताओं ने वितरित किये।
🕺💃🕺
इस अवसर पर अजय पटेल ने कहा कि हम भारतीय खेलों को जीवित रखने के लिए प्रतिवर्ष इसी तरह प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेंगे। आज हमारी ग्रामीण संस्कृति और ग्रामीण खेल शहरी करण की आधुनिकता की दौड़ में विलुप्त होते जा रहे हैं । जिन्हे जीवित रखने के लिए भारतीय पारम्परिक खेलों का आयोजन होना आवश्यक है। हमारा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र मे भारतीय खेलों को जीवित रखने के लिए ऐसी ही प्रतियोगितायें आयोजित करते रहेंगे । जिसमें सहयोग करने का दायित्व हम सभी भारतीयों का है।
इस अवसर पर बल्लू रघुवंशी, रामनारायण रघुवंशी, मुकेश पटेल, कल्लू रघुवंशी,  नाना ठाकुर, गुड्डा टायगर, विकास धुर्वे, दीपक दीक्षित, सुरेश सूर्यवंशी, राहुल मरकाम, कोदर रघुवंशी, राहुल वसंत रघुवंशी, संजीव रघुवंशी, मुन्ना काका, सोनू रघुवंशी, गणेश बरखेड़िया, रोहित रघुवंशी, ग्राम पंचायत के सरपंच ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!