किसानों की सभा स्थल के लिए भारतीय किसान यूनियन और प्रशासन के बीच मतभेद
<●>
तवा कॉलोनी से मंडी तक 4 किमी लंबी तिरंगा ट्रैक्टर रैली
<●>
राकेश टिकैत ने कहा : मंडी से किसान, किसान से मंडी : इसलिए सभा मंडी में ही होगी
<●>
प्रशासन ने कहा : दोपहर में ब्रिज के साइड में सभा स्थल का समन्वय हो चुका था
<●>
सिवनी मालवा । 23 सितंबर को सोमवार के दिन सिवनी मालवा नगर के लिए भारी उथल-पुथल का रहने की संभावना है क्योंकि सोमवार के दिन दोपहर में 1000 से अधिक ट्रैक्टरों की एक रैली तवा कॉलोनी से कृषि उपज मंडी तक निकल जाएगी । इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपनी प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहेंगे ।
>□<
किसानों को उपज का बाजिब मूल्य दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार से सोयाबीन के दाम 6000 रुपए, मक्का 3000 रुपए, धान 3100 रुपए करने की मांग को लेकर अनेक ज्ञापन दिए थे इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने 23 सितंबर को तिरंगा ट्रैक्टर रैली के आंदोलन की चेतावनी भी दी थी । इसी क्रम में तिरंगा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे ने बताया कि बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के आने और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के तिरंगा ट्रैक्टर रैली और राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के प्रस्तावित प्रोग्राम के लिए मंडी प्रांगण की अनुमति एसडीएम से मांगी गई है ।
भारतीय किसान यूनियन और प्रशासन के बीच टकराहट की स्थिति निर्मित
–
सिवनी मालवा में किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे द्वारा किसानो की सभा के लिए मंडी प्रांगण की अनुमति मांगी थी संतोष पटवारे का मत था कि मंडी प्रांगण में ट्रैक्टर खड़े होने के लिए स्थान है साथ ही साथ किसानों के बैठने के लिए टीन सेट है लेकिन प्रशासन ने मंडी प्रांगण सरकारी होने का हवाला देते हुए शाम 8:00 बजे तक अनुमति नहीं दी थी । दूसरी और भोपाल में बैठकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट ने वीडियो वायरल किया है ।
>□<
किसानो की सभा मंडी प्रांगण में ही होगी प्रशासन व्यवस्था कराये : राकेश टिकैत
~
किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जब यह ज्ञात हुआ कि प्रशासन द्वारा मंडी में किसानों को सभा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है तब उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया । जिसमें राकेश टिकैत ने कहा कि मंडी किसानों का क्षेत्र है हम मंडी से और मंडी हमसे जुड़ी हुई है इसलिए किसी भी हाल में सभा वही होगी प्रशासन वहां व्यवस्था कराए ।
>□<
राकेश टिकट के वीडियो से प्रशासन की गतिविधि हुई तेज
दिन भर से सभा के लिए स्थान का चयन करने के लिए स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारी और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी जहां वहां घूम कर सभा का स्थान चयन करने में लगे थे जबकि संतोष पटवारे की मांग थी कि हमें सभा के लिए मंडी स्थल दिया जाए किंतु प्रशासन ने मंडी ब्रिज के पास डायवर्सन रोड पर सभा करने का सुझाव रखा था अब जब राकेश टिकैत का वीडियो वायरल हो हो चुका है तब प्रशासनिक अधिकारियों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
>□<
यदि प्रशासन चाहेगा तो आंदोलन शांति प्रिय होगा
~
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारी ने कहा कि हम लोग किसान और किसी आंदोलन के पक्ष में नहीं रहते लेकिन जब सरकार सुन ही नहीं रही है तो हमारे पास आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं है हम मंडी में अपनी सभा करना चाहते हैं हमें शांतिपूर्वक मंडी में सभा करने दी जाए यदि प्रशासन चाहेगा तो शांतिपूर्ण तरीके से हम अपना आंदोलन करेंगे ।
दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि दोपहर में सभा स्थल का चुनाव करते वक्त भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी के बीच यह समन्वय में हो चुका था कि मंडी जाने वाले ब्रिज के साइड में डायवर्सन रूट पर सभा कर ली जाएगी । फिर भी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी के बीच चर्चा चल रही है ।
<●> = >□<









