किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का जंगी प्रदर्शन
☆
तवा कॉलोनी से मंडी तक 4 किमी लंबी तिरंगा ट्रैक्टर रैली
☆☆
राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत होंगे मुख्य अतिथि
☆☆☆
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सिवनी मालवा : कृपया सब्सक्राइब करें
☆■☆
सिवनी मालवा । 23 सितंबर को सोमवार के दिन सिवनी मालवा नगर के लिए भारी उथल-पुथल का रहने की संभावना है क्योंकि सोमवार के दिन दोपहर में 300 से अधिक ट्रैक्टरों की एक रैली तवा कॉलोनी से कृषि उपज मंडी तक निकल जाएगी । इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपनी प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहेंगे ।
☆●☆
किसान को वर्तमान में सोयाबीन, मक्का और धान उपज का जो दाम मिल रहा, उससे लागत भी नहीं मिल रही है। किसानों को उपज का बाजिब मूल्य दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार से सोयाबीन के दाम 6000 रुपए, मक्का 3000 रुपए, धान 3100 रुपए करने की मांग को लेकर अनेक ज्ञापन दिए थे इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने 23 सितंबर को तिरंगा ट्रैक्टर रैली के आंदोलन की चेतावनी भी दी थी । इसी क्रम में तिरंगा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है। सोयाबीन के भाव एमएसपी पर 6 हजार रुपए करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के किसान लगातार आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं। अलग-अलग किसान संगठन और कांग्रेस ज्ञापन देकर प्रदर्शन कर रही है। किसानों की इस मांग के लिए आवाज उठाने अब मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत की भी एंट्री होने वाली है ।
भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर निकाली जा रही विशाल ट्रैक्टर रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 23 सितंबर को सिवनी मालवा आएंगे। राष्ट्रीय नेता टिकैत के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालेगा। इस तिरंगा ट्रैक्टर रैली में 300 से भी अधिक ज्यादा ट्रैक्टर और हजारों किसानों के शामिल होने की संभावना है।
☆○☆
यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे ने बताया कि किसान को वर्तमान में सोयाबीन, मक्का और धान उपज का जो दाम मिल रहा, उससे लागत भी नहीं मिल रही है। सोयाबीन के दाम 6000 रुपए, मक्का 3000 रुपए, धान 3100 रुपए करने की मांग को लेकर 23 सितंबर को तिरंगा ट्रैक्टर रैली के आयोजन किया गया है। उचित मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
☆☆○☆☆
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव, प्रदेश संगठन मंत्री ओम पटेल मौजूद रहेंगे। सिवनी मालवा में तवा कालोनी से लेकर कृषि उपज मंडी बानापुरा तक रैली निकाली जाएगी। कृषि उपज मंडी में मुख्य अतिथि किसानों को संबोधित करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवार ने बताया कि बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के आने और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के तिरंगा ट्रैक्टर रैली और राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के प्रस्तावित प्रोग्राम के लिए मंडी प्रांगण की अनुमति एसडीएम से मांगी गई है ।









