निजी स्कूल के सामने से 15 वर्षीय लापता छात्र अनुराग : स्वयं ही घर लौटा
????
पिता ने कहा : अनुराग कुछ कहने की स्थिति में नहीं है
????
स्कूल प्रशासन, शिक्षा विभाग और थाना प्रभारी ने ली चैन की सांस
????
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सिवनी मालवा
????
नगर के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अनुराग बकोरिया को उसके पिता स्कूल के गेट पर छोड़ कर गए थे । लेकिन 15 वर्षीय छात्र शाम को लौट कर घर नहीं आया तब अनुराग के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की । जब वह कहीं नहीं मिला तो पिता ने थाने जाकर उसकी एफआईआर दर्ज कराई । शनिवार की शाम 7:00 बजे वह अपने आप घर आ पहुंचा ।
शनिवार की रात 7:30 बजे जब अनुराग घर लौटा तो वह भूख और प्यास हैरान परेशान था । अनुराग निढाल होकर बिस्तर पर लेट गया तब अनुराग के पिता ने उसे अस्पताल ले गए और उसकी जांच कराई । अनुराग के पिता श्रवण कुमार बकोरिया का कहना है कि अनुराग अभी बात करने की स्थिति में नहीं है इसलिए वह घटना की कोई जानकारी नहीं दे पाया ।
गुमशुदा छात्र अनुराग के पिता सरवन कुमार बकोरिया ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी उषा मरावी को दी । थाना प्रभारी का कहना है कि बच्चा कुछ बात करने की स्थिति नहीं है कि वह कैसे स्कूल के सामने से कहां गया था और कैसे लौट कर आया । इसकी जानकारी ले रहे हैं ।
????
अनुराग बकोरिया के स्वयं ही घर वापस लौटने से स्कूल प्रशासन शिक्षा विभाग और थाना प्रभारी को राहत मिली है । सभी ने सभी ने ईश्वर के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और कहा कि है ईश्वर अच्छा हुआ बच्चा कुशल वापस लौट आया ।
????????????








