निजी स्कूल के सामने से 15 वर्षीय छात्र अनुराग लापता : पुलिस तलाश में जुटी
????
पिता ने कहा : बेटे को स्कूल को गेट पर छोड़ कर आये थे
????
स्कूल प्रशासन ने कहा : छात्र स्कूल में आया ही नहीं
????
छात्र की तलाश में पुलिस जुटी : सीसीटीवी कैमरे चेक किये
????
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सिवनी मालवा
????
नगर के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अनुराग बकोरिया को उसके पिता स्कूल के गेट पर छोड़ कर गए थे । लेकिन 15 वर्षीय छात्र शाम को लौट कर घर नहीं आया तब अनुराग के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की । जब वह कहीं नहीं मिला तो पिता ने थाने जाकर उसकी एफआईआर दर्ज कराई इसके बाद से ही पुलिस उसको ढूंढने के लिए जुटी है ।
????
पूरे मामले का पता तब चला जब स्कूल छूटने के बाद शाम को छात्र अपने घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने स्कूल में पता किया तो स्कूल में छात्र आया ही नहीं था जबकि छात्र अनुराग के पिता श्रवण बकोरिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11:30 बजे उन्होंने बेटे को स्कूल के गेट पर छोड़ कर आये थे लेकिन जब छात्र अनुराग बकोरिया उम्र लगभग 15 वर्ष घर नहीं लौटा तो परिजनों ने स्कूल से जानकारी मांगी, तो पता चला कि छात्र स्कूल में आया ही नहीं।
????
अनुराग के पिता ने बताया कि अनुराग के साथ रहने वाले मित्रों से भी पूछा परन्तु उन्होंने ने भी बताया कि वो स्कूल ही नहीं आया था। लापता छात्रा के परिजनों ने सब दूर अनुराग को ढूंढा अपने नाते रिश्तेदारों से भी फोन कर पूछा जब लापता छात्र अनुराग नहीं मिला तब उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की । थाना प्रभारी उषा मरावी ने तुरंत ही एक टीम बनाकर लापता छात्रा को ढूंढने की मुहिम चला दी । पुलिस ने स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की परन्तु पुलिस को लापता छात्र टीवी फुटेज में कहीं दिखाई नहीं दिया । लापता छात्र अनुराग बकोरिया के परिजनों ने लापता छात्रा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरस की है । लापता छात्र ने स्कूल की ड्रेस पहने हुए है ।
????
थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की देर शाम को छात्र के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है की उनका पुत्र अनुराग बकोरिया स्कूल के बाद घर नहीं पहुंचा है। तत्काल ही पुलिस बल को रवाना कर दिया गया था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जिले के कंट्रोल रूम के माध्यम से छात्र फोटो आसपास के थानों में भी भेज दी गई है। जल्द ही छात्र को ढूंढ लिया जाएगा।
टिमरनी में भी एक छात्र के अपहरण की नाकाम कोशिश : समाजसेवियों ने अभिभावकों को सावधान करते डाली पोस्ट …
प्रिय अभिभावकगण,
एक *अत्यंत गंभीर घटना* की जानकारी आप सभी से साझा करना आवश्यक है। दिनांक 18/09/2024 को टिमरनी के एक छात्र *प्रेम गौर (कक्षा 7वीं)* के साथ विद्यालय से लौटते समय *अपहरण की कोशिश* की गई। दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने ऑटो में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र की सतर्कता और साहस से वह भागकर सुरक्षित बच निकला।
इस घटना को ध्यान में रखते हुए, आप सभी से निवेदन है कि *बच्चों की सुरक्षा* के प्रति सतर्क रहें। कृपया बच्चों को स्कूल से लेने और भेजने के समय सावधानी बरतें। हम सभी संबंधित प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि स्कूल प्रारंभ होने और समाप्त होने के समय सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
हम आपसे भी अनुरोध करते हैं कि बच्चों को अजनबियों से सावधान रहने के बारे में जागरूक करें और किसी भी *संदिग्ध गतिविधि* की तुरंत जानकारी विद्यालय प्रशासन या स्थानीय पुलिस को दें।
आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
धन्यवाद
????
00×00
स्कूली छात्रों के साथ बढ़ती वारदात को देखते हुए अब सतर्क होने की आवश्यकता है पालकों को चाहिए कि बालक जब तक स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की रेंज में ना आ जाए तब तक उसे ना छोड़े और स्कूलों का भी दायित्व है कि गेट तक सीसीटीवी कैमरे लगाए और अपना प्रतिनिधि गेट पर खड़ा कर बच्चों के आने-जाने की गतिविधियों पर ध्यान रखें ।
????????????







