देसी बम खाने से गाय का मुंह फटा :  ग्रामीणों में आक्रोश ????

देसी बम खाने से गाय का मुंह फटा :  ग्रामीणों में आक्रोश
????
आटे की लोई में छुपा कर रखा था देसी बम
????
गाय ने खाया सुअर  मारने वाला बम : गाय के मुंह में फटा 
????
गांव में पिछले साल भी हुई थी ऐसी ही घटना
????
जंगली जानवर को करने के लिए रखते हैं देसी बम
????
हर साल घटनाओं की जानकारी वन विभाग को : फिर भी वन विभाग चुप

????

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सिवनी मालवा : कृपया सब्सक्राइब करें

????
सिवनी मालवा । वनांचल से सटे हुए ग्राम लोखरतलाई में हर साल जंगली जानवरों को मारने के लिए देसी बम का उपयोग शिकारी करते हैं । हर साल कोई ना कोई गाय देसी सूअर बम खाकर जख्मी हो जाती है और तड़प तड़प कर महीने भर में दम तोड़ देती है । सब जानकारी वन विभाग को है लेकिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के बजाय वन विभाग की चुप्पी आश्चर्यजनक है । 
????
ग्रामीणों का कहना है कि वनांचल में बसे ग्राम लोखरतलाई के समीप ही जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए सिवनी मालवा से जाकर कुछ लोगों ने आटे की लोई में देसी बम जंगल में रखे थे । आटे में लिपटे देसी बम जंगली जानवरों के खाने के बजाय गाय ने खा लिए और गाय का पूरा जबड़ा बम के विस्फोट से पूरी तरह जख्मी हो गया । अब यदि यह बम गाय नहीं खाती तो निश्चित ही कोई जंगली जानवर खाता । जिससे वह मर जाता, वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना संदेह को जन्म दे रहा है ।
????
ग्राम लोखरतलाई के जागरूक ग्रामीण जितेंद्र मालवीय ने बताया कि पिछले वर्ष प्रेम नारायण मालवी नामक किसान की गाय बम का गोला खाने से घायल होकर 20 दिन बाद मर गई थी । इसी प्रकार इस सप्ताह कैलाश कीर नामक किसान की गाय ने बम का गोला खा लिया और अब वह घायल है । गांव के आसपास जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए रखे गए घातक बम के गोलों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ताकि कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित ना हो ।
????????????
2
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!