7 अगस्त को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की भोपाल में मौत

7 अगस्त को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की भोपाल में मौत
????
संदेह : हमारे परिजन के साथ षड्यंत्र, सड़क दुर्घटना बताई
????
एक्सीडेंट नहीं हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग
????
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सिवनी मालवा :  कृपया सब्सक्राइब करें
????
सिवनी मालवा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटलाखेड़ी के पास 7 अगस्त को हुई एक सड़क  दुर्घटना में घायल युवक की भोपाल में मृत्यु होने की पूरी घटनाक्रम जोड़ने के बाद अब ग्राम हिरणखेड़ा के परिवार को संदेह होने लगा है कि हमारे परिजन के साथ किसी षड्यंत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घटित घटना बताई जा रही है जबकि वह एक्सीडेंट नहीं है ।
इस संबंध में मृतक के परिजन और ग्राम हिरणखेड़ा के अन्य लोगों ने सोमवार को आकर थाना प्रभारी उषा मरावी से मुलाकात कर पूरी घटना बताई ।  दुर्घटना के बाद भोपाल में हुई मौत से आहत मृतक के परिजन और गौर समाज के लोगों ने थाना प्रभारी को बताया कि ग्राम के शरद गौर जो कि किसी कंपनी में कलेक्शन का काम करते हैं वे मृतक हेमंत गौर को अपने घर से लेकर गए थे इसके बाद हमें हंड्रेड डायल से खबर मिली की आपका कोई परिजन घायल अवस्था में है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है । अगर ग्राम कोटला खेड़ी के पास शरद गौर और हेमंत गौर की कोई सड़क दुर्घटना हुई थी और उसमें हेमंत गौर घायल भी हो गए थे तब शरद गौर को आकर यह बताना चाहिए थी,  किंतु शरद गौर ने आखिरी तक हमें नहीं बताया कि घटना क्या और कैसे हुई । जबकि शरद गौर और हेमंत गौर दोनों एक ही गाडी पर सवार थे । एक ही गाड़ी पर सवार होने के बाद यह संदेह की बात है कि शरद गौर को चोट नहीं आई और हेमंत गौर गंभीर रूप से घायल हो गया और भोपाल के अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
ग्राम हिरण खेड़ा से आए मृतक के परिजन और गांव वालों ने थाना प्रभारी उषा मरावी से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है । उन्होंने अपना संदेह व्यक्त किया है कि सड़क दुर्घटना में ऐसी चोट नहीं आती जैसे की मृतक के चेहरे पर थी फिर दोनों एक ही गाड़ी पर सवार होने के बाद एक ही व्यक्ति को चोट आना इसी के साथ शरद गौर द्वारा आज तक घटना की जानकारी ना देना सभी संदेश पैदा करता है कि यह सिर्फ सड़क दुर्घटना नहीं थी इसलिए हम जांच की मांग करते हैं ।
मृतक के भतीजे शुभम गौर ने बताया कि मेरे चाचा की 7 अगस्त को ग्राम कोटला खेड़ी के पास एक दुर्घटना हुई थी उसके बाद उन्हें भोपाल एडमिट कराया गया था और गंभीर अवस्था में उपचार के दौरान मौत हो गई । शुभम गौर ने बताया कि शरद गौर द्वारा उन्हें घर से बुलाकर ले जाना घटना के बाद हमें जानकारी नहीं देना और दुर्घटना में आई चोट की गंभीरता और प्रकार से हमें शंका है कि उनके साथ सड़क दुर्घटना नहीं हुई ।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की घटना के बाद घायल की मृत्यु भोपाल में हुई है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद थोड़ा सा भी संदेह होता है तो ऐसी स्थिति में मामले में बारीकी से विवेचना की जाएगी ।
????????????
0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!