बस में सवारी न बैठने से विवाद उपजा ग्रामीण और कंडक्टर के बीच मारपीट

बस में सवारी न बैठने से विवाद उपजा ग्रामीण और कंडक्टर के बीच मारपीट

????

कंडक्टर ने थाने पहुंचकर  शिकायत दर्ज कराई
????
थाना प्रभारी उषा मरावी ने कहा पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है
????
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क शिवानी मालवा
????
सिवनी मालवा भोपाल से हरदा के बीच वाया अब्दुल्लागंज हथनापुर चलने वाली चौहान बस के कंडक्टर ग्राम कोटला खेड़ी के ग्रामीणों के बीच सवारी न बैठने के विवाद से मारपीट हो गई । इस घटना के बाद बस कंडक्टर ने शिवनी मालवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएगी है । 
????
ग्रामीणों का कहना है कि डेली रूटीन के अनुसार समय से आई थी किंतु बस रोकी नहीं गई और आगे बढ़ा दी गई हमें अपनी सवारियां बैठना थी आगे जाकर जब बस रूकवाई तब कंडक्टर हमसे अभद्रता का व्यवहार करने लगा ।
????
जबकि बस कंडक्टर नदीम ने कहा कि चार-पांच लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और जेब में रखे हुए रुपए भी छुड़ा लिए । मेरे साथ मारपीट करने वालों मै सुदामा और दूसरे का नाम सिक्का था। इनके साथ 2 लोग और भी थे। जिन्होंने मारपीट की है।
????
थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि चौहान बस के कंडक्टर ने थाने पहुंचकर अभी जानकारी दी है कि उनके साथ ग्राम कोटलाखेड़ी में मारपीट हुई है। पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
????????????
0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!