सिवनी मालवा । नगर की रामनगर कॉलोनी जो की थाने से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है । वहां अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के गहने तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह रघुवंशी के घर तब हुई जब वो नगर से 2 दिनों के लिए बाहर गए हुए थे।
अधिकारी परिवार सहित जब वापस आये तो बाहर के गेट पर तो ताला लगा हुआ था पर घर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। जिसकी सूचना उन्होंने सिवनी मालवा थाने में दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण किया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार की रात वे घर से बाहर गए हुए थे तब अज्ञात चोरों ने दीवार कूदकर दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घर में घुस गए और घर का सामान इधर-उधर फैलाकर जेवर सहित नगदी ले गए। सुबह जब घर पर आए तो दरवाजे की कुण्डी टूटी हुई थी। खोलकर देखा तो चारों तरफ सामान फैला हुआ था।
फरियादी श्यामसिंह रघुवंशी ने बताया कि चोरी गए सामान में सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी भी थे। जिसे अज्ञात चोर ले गए जिसकी जानकारी पुलिस थाने में दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि रामनगर कॉलोनी में चोरी की सूचना मिली थी, जांच की जा रही है जल्दी चोर पकड़े जाएंगे।