भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी
????
सबका साथ, सबका विकास : इसलिए सदस्यता अभियान जरूरी
????
नपा अध्यक्ष रितेश जैन कहा : पार्टी अपने लक्ष्य और वादे को पूरा करेगी
????
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सिवनी मालवा
????
सिवनी मालवा । भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व महा सदस्यता अभियान के अंतर्गत सिवनी मालवा नगर एवं ग्रामीण मंडल, भीलट देव मंडल तथा प्रभार के मंडल डोलरिया में महा सदस्यता अभियान चलते हुए बैठकें लीं गई।
नगर सिवनी मालवा, ग्रामीण मंडल सिवनी मालवा के भरलाए, चौकीगवा, बराखड, भिलाडिया हरपालपुर, प्रभार के मंडल डोलरिया के ग्राम बंदरी, मलोथर, भीलट देव मंडल के नंदनवाड़ा और सोताचिकली में कई स्थानों पर बैठक कर सदस्यता अभियान को गति प्रदान की गई साथ ही अधिक से अधिक सदस्यता दिलाई गई लोगों की रुचि जिस तरह से इस अभियान के प्रति है सदस्यता का एक नया रिकॉर्ड भारतीय जनता पार्टी कायम करेगी और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सबका साथ सबका विकास के अपने लक्ष्य और वादे को पूरा करेगी।
????????????????