पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज मामा के बेटे की सगाई अमानत बंसल के साथ तय
????
शिवराज मामा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सभी को बधाई दी
????????
मामा की बहुरानी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी हैं
????????????
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क की विशेष रिपोर्ट : कृपया सब्सक्राइब करें
????????????
सिवनी मालवा । प्रदेश के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उर्फ शिवराज मामा के बड़े बेटे कार्तिकेयसिंह चौहान का विवाह अमानत बंसल के साथ संपन्न होगा । कार्तिकेयसिंह चौहान और अमानत बंसल की सगाई की रस्म 17 अक्टूबर को होना तय हुई है ।
इस समय मामा शिवराज सिंह चौहान अत्यंत प्रसन्न है क्योंकि छोटे पुत्र कुणालसिंह चौहान की सगाई भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता हुआ है। रिद्धि के पिता संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं और अब बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का विवाह अमानत बंसल के साथ तय हुआ है । अमानत बंसल ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है। अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल और मां रुचिता बंसल भी इस रिश्ते से बहुत खुश हैं बताया जाता है कि अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है और मां रुचिता बसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।
मामा शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सूचना और बधाई दी
दोनों बेटों के विवाह तय हो जाने के बाद मामा शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। मामा ने लिखा है कि “”एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।””
????????????