नगर सहित गांव गांव में भगवान गणेश को लोगों ने दी विदाई

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ 
????
नगर सहित गांव गांव में भगवान गणेश को लोगों ने दी विदाई
????
नगर सहित गांव गांव में निकाले चल समारोह
????
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सवनी मालवा
????
सिवनी मालवा । नगर में मंगलवार को गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे के साथ भगवान गणेश को विदा किया गया। पिछले दस दिनों से घरों सहित नगर में विराजित भगवान गणेश की प्रतिमा को भक्तों ने बड़े ही उत्साह के साथ पूजन अर्चन की साथ ही अनन्त चतुर्दशी के दिन नगर की अधिकांश भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। छोटी प्रतिमाओं का सिवनी मालवा स्थित शक्ति घाट पर तो बड़ी प्रतिमाओं को माँ नर्मदा तट आवली घाट पर विसर्जन के लिए ले जाया गया । गणेश भगवान के विसर्जन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। कोई ढोल की थाप पर तो कोई डीजे की धुन पर थिरकते हुए गणेश भगवान का विसर्जन करने पहुंचे। हर कोई भक्तिमय रंग में रंगा हुआ नजर आया। लोग गणेश भगवान को धूमधाम से अपने घरों से लेकर निकले और विसर्जन किया।
????
गणपति बप्पा के विसर्जन के लिए प्रशासन की ओर से नगर में शक्ति घाट को निर्धारित किया था। ताकि सभी भक्त आसानी से यहां पहुंचकर गणेश भगवान का विसर्जन कर पाएं और किसी को परेशानी का सामना भी न करना पड़े। वही बड़ी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए आवली घाट सहित बाबरी घाट ले जाया गया। जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।
????
बता दें कि 7 सितम्बर से गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ था। भक्तों ने विधि-विधान पूजा करके अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की थी। वहीं मंदिरों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई। अब 10 दिनों से जारी पूजा पाठ के बाद 17 सितम्बर को भगवान गणेश का विसर्जन किया जा रहा है।
नगर के शंकर मंदिर में स्थित अति प्राचीन प्रतिमा
इसी प्रकार तहसील के ग्राम लोखरतलाई, नवलगांव, पगढाल, कोठरा, शिवपुर, खपरिया, हिरणखेड़ा, सहित गांव गांव में विशाल चल समारोह निकाला गया । ग्रामीण जन झूमते नाचते हुए गणपति जी को विदाई करने पहुंचे ।
0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!