पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
☪︎
सुबह से ही नगर की मस्जिदों में नवाज अदा की गई और बधाइयां दी गई
☪︎
जुलूस बानापुरा से जमा मस्जिद फिर नगर के मुख्य मार्ग में धूमधाम से निकला गया जुलूस
☪︎
पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर खुशी का इजहार करते हुए धर्मावलंबियों ने मोहम्मद साहब के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाया। पैगंबर साहब का जन्मदिन नगर में सुबह सही मनाया जाना शुरू हुआ और दोपहर में जुलूस निकाला गया ।
☪︎
मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी पर्व के रूप में मनाया जाता है । यह अवसर पर मस्जिद में नमाज अदा की गई, नमाज के बाद विशाल जुलूस जामा मस्जिद से निकाला गया। जुलूस में बच्चे, युवा हाथो में झंडे लेकर डीजे की धुन पर झूमते हुए चल रहे थे। क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे बड़े पर्व को लेकर सुबह से ही इबादत का दौर शुरू हो गया था।
ईद मिलादुन्नबी पर जामा मस्जिद से जुलूस प्रारंभ हुआ जो की जयस्तंभ चौक, गाँधी चौक से जेल रोड, छोटी मस्जिद होते हुए नगर से मुख्य मार्गो से पुनः जामा मस्जिद पहुंचा । जहाँ जुलूस का समापन किया जाएगा। नगर में अनेक स्थानों पर जुलूस का स्वागत किया गया ।
☪︎
जामा मस्जिद सदर शेख साजिद ने बताया की मोहम्मद हजरत साहब का जन्मदिन समाज के लोगों ने बड़े ही धूमधाम और शहर से मनाया इस मौके पर समाज के लोगों ने विशाल जुलूस निकला जिसका नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया ।

मोहम्मद हजरत साहब का जन्मदिन हर्षोल्लाह से मनाने के लिए समाज के लोगों ने जगह-जगह पर बैनर पोस्टर एवं झंडा लगाकर मोहम्मद साहब का इस्तकबाल किया । इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी और तहसीलदार राकेश खजूरिया एसडीओपी राजू रजक थाना प्रभारी उषा मरावी दलबल के साथ मौजूद रहे
☪︎








