23 सितंबर दोप 12 बजे, तवा कालोनी से ट्रैक्टर रैली 2 बजे ज्ञापन

23 सितंबर दोप 12 बजे, तवा कालोनी से ट्रैक्टर रैली 2 बजे ज्ञापन
????️
सरकार से धान, मक्का, सोयबीन, के भाव की मांग करते हुए विशाल रैली
????️
भारतीय किसान यूनियन का आवाहन 
????️
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सिवनी मालवा
????️
सिवनी मालवा में किसान सोयाबीन, धान और मक्के के भाव बढ़ाने को लेकर गांव-गांव ज्ञापन सौंप रहे है। 23 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से तवा कालोनी सिवनी मालवा से ट्रैक्टर रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय में 2 बजे ज्ञापन के माध्यम से सरकार से धान, मक्का, सोयबीन, के भाव की मांग करते हुए विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।
????
किसानों को हिस्सा लेने के लिए कर रहे प्रोत्साहित
किसान नेता रैली को लेकर गांव-गाव में किसानों से सम्पर्क कर रहे हैं। साथ ही रैली में उन्हें बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे ने कहा, ‘सभी किसानों की उपस्थिति में एक बड़ी ट्रेक्टर रैली का आयोजन 23 सितंबर को किया गया है । जिसको लेकर हमारे पदाधिकारियों ने ग्राम रेहड़ा में किसानों से सम्पर्क किया। और उनसे रैली में सहभागी बनने की अपील की है। जितने अधिक किसान रैली में उपस्थित रहेंगे उतनी ही ताकत से हम अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा पाएंगे। रैली को एक विशाल किसान समूह की उपस्थिति में विशाल किसान कुम्भ में परिवर्तित करते हुए सरकार को किसने की अहमियत बताई जाएगी ।

00.00

1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!